Greater Noida : संतोष यादव, अंशु खलखो और धर्मेंद्र सिंह सिविल सर्विसेज गोल्फ चैंपियनशिप के विनर

Tricity Today | गोल्फ चैंपियनशिप के विनर



Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स में 'गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया' ने 73वें राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष में 'ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज गोल्फ चैंपियनशिप' के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में पूरे भारत के 96 सिविल सेवकों और न्यायाधीशों ने भाग लिया। इनमें आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस और केंद्रीय सेवाओं की पांच टीमों ने भाग लिया।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनका स्वागत भारत सरकार के ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया गया। दुष्यंत चौटाला, फग्गन सिंह कुलस्ते और सभी प्रतिभागियों ने विश्व पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत 'मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव' में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों और अतिथियों ने चैंपियनशिप का खूब लुत्फ उठाया। सुहावनी धूप ने कार्यक्रम की और रौनक बढ़ा दी। दुष्यंत चौटाला ने सिविल सेवकों के लिए चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण के सफल आयोजन के लिए फेडरेशन के संस्थापक आर्यवीर और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि यह आयोजन भविष्य में भी जारी रहना चाहिए।

दुष्यंत चौटाला ने आर्यवीर की दृष्टि की सराहना करते हुए कहा कि गोल्फ को ओलंपिक में शामिल किया जाना चाहिए। इसके मद्देनजर यह जरूरी और प्रासंगिक है कि हमारे देश में गोल्फ को एक खेल के रूप में फैलाया जाए। ताकि भारत ओलंपिक में इस खेल को आगे बढ़ा सके और नेतृत्व कर सके। दुष्यंत चौटाला और फग्गन सिंह कुलस्ते ने खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान किए।

चैंपियनशिप के परिणाम
चैंपियन टीम : केंद्रीय सेवाएं
टीम सेंट्रल सर्विसेज
विनर नेट : अंशु खलखो
विनर ग्रॉस : अक्षय गोयल
टीम आईएएस
विनर नेट : संतोष यादव
विनर ग्रॉस : न्यायमूर्ति अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल

टीम आईएफएस
विनर नेट : अमिज़ल फ़ज़िल राजली
विनर ग्रॉस : एम्बेस्डर विली बेट
टीम आईपीएस
विनर नेट : धर्मेंद्र सिंह
विनर ग्रॉस : गौरव तूरा
टीम आईआरएस
विनर नेट : गौलिनकिपगेन
विनर ग्रॉस : हरिंदरबीर सिंह गिल

ओवरऑल रनर अप नेट
प्रद्युम्न त्रिपाठी
ओवरऑल विनर नेट
गिरिराज मीणा
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
रविंदर कुमार वर्मा

कुल मिलाकर पुरस्कार हैं
ओवरऑल स्ट्रेट ड्राइव नंबर 11
अमित प्रसाद (सीएस)

कुल मिलाकर पिन नंबर 5 के सबसे करीब
जयदीप प्रसाद (आईपीएस)
कुल मिलाकर सबसे लंबी ड्राइव नंबर 10
संजीव गोयल (सीएस)

अन्य खबरें