ग्रेटर नोएडा में योगी आदित्यनाथ : इण्डिया एक्सपोमार्ट सेंटर में पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां देखीं, जीबीयू गेस्ट हाउस पहुंचे सीएम

Tricity Today | इण्डिया एक्सपोमार्ट सेंटर में पीएम



Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दो दिवसीय गौतम बुद्ध नगर के दौरे पर हैं। कल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर स्थित एक्सपोमार्ट सेंटर में आ रहे हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर थोड़ी देर पहले योगी आदित्यनाथ ने एक्सपोमार्ट सेंटर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है। अब वापस योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंच गए हैं। अब जीबीयू में योगी आदित्यनाथ पहले जनप्रतिनिधियों और फिर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां देखीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंडिया एक्सपोमार्ट सेंटर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियां देखीं। उनके साथ औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल 'नंदी', राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, गौतमबुद्ध नगर के डॉक्टर महेश शर्मा, जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह, मेरठ के मंडलायुक्त और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां दीं। इंडिया एक्सपोमार्ट सेंटर से मुख्यमंत्री गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री जीबीयू में रात्रि प्रवास करेंगे। इस दौरान शाम के वक्त पहले जनप्रतिनिधियों और फिर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक होगी।

दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आए योगी आदित्यनाथ 
आपको बता दें कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ 8 फरवरी 2022 को जेवर आए थे। जब उन्होंने अपने विधानसभा पद के उम्मीदवार धीरेंद्र सिंह के लिए वोट मांगी थी। दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर में आए हैं। अभी तक सीएम योगी करीब 2 दर्जन बार गौतमबुद्ध नगर का दौरा कर चुके हैं।

अन्य खबरें