हाल-ए-ग्रेटर नोएडा : देखिए स्मार्ट विलेज सादुल्लापुर गांव की हालत, करोड़ों रुपये खर्च के बावजूद हालात बदतर

Tricity Today | देखिए स्मार्ट विलेज सादुल्लापुर गांव की हालत



Greater Noida West : शहर के सादुल्लापुर गांव को 'स्मार्ट विलेज' प्रोजेक्ट के तहत विकसित किया जा रहा है, लेकिन जब आप इस गांव की तस्वीर देखोगे तो हैरान हो जाओगे। गांव की हालत इन दिनों काफी दयनीय हो गई है। करोड़ों रुपये की लागत से गांव को स्मार्ट बनाने का काम किया जा रहा है, लेकिन जमीनी हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। 

ग्रामीणों का जीना हुआ मुश्किल
गांव की गलियों में जगह-जगह पानी और कीचड़ भरा पड़ा है, जिससे ग्रामीणों का जीवन बेहद मुश्किल हो गया है। हालत यह है कि लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने के लिए जूते-चप्पल हाथ में उठाकर घुटनों तक भरे कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विकास के नाम पर सिर्फ कागजी काम हुआ है, लेकिन असल में गांव में रहने वालों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पाया है। 

गांव में लोग हो रहे बीमार
सबसे अधिक परेशानी गांव के बच्चों को हो रही है, जिन्हें स्कूल जाने के लिए हर दिन कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। इस स्थिति के कारण कई बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं। मच्छरों और मक्खियों की बढ़ती संख्या ने गांव में बीमारियों का खतरा भी बढ़ा दिया है। डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का डर ग्रामीणों के सिर पर मंडरा रहा है। 

अफसरों पर फूटा गुस्सा
गांव के लोग लगातार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायतें दर्ज कराते रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अधिकारियों की उदासीनता से ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बारिश के इस मौसम में स्थिति और खराब हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन कोई भी उनकी समस्या सुनने को तैयार नहीं है।

अन्य खबरें