ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ग्रेटर नोएडा में बोले- योगी राज में बिजली व्यवस्था सबसे बेहतर, दूसरे राज्यों को भी सिखाया प्रदेश चलाने का तरीका

Social Media | सोमेंद्र तोमर



Greater Noida News : आम्रपाली ग्रैंड सोसाइटी में प्रदेश ऊर्जा राज्यमंत्री  डॉ.सोमेन्द्र तोमर का बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला और ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। राज्यमंत्री में शहरी और ग्रामीण एरिया में बिजली व्यवस्थाओं को बेहतर करने और किसानो की समस्या को हल करने पर जोर दिया। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालकुआं, बादलपुर, धूम मानिकपुर और दादरी नगर पालिका में स्वागत किया। बाद में तिलपता आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज  पर सभा का आयोजन किया गया। 

भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया
डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। मैं प्रदेश के सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को 2022 विधानसभा चुनाव में विजयी दिलाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में बिजली 8-10 घंटे आती थी। ऐसे में योगी सरकार में शहरी क्षेत्रों में चौबीस घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18-20 घंटे बिजली दी जा रही है।  गुंडे, बदमाश और माफ़ियाओं का राज समाप्त हुआ है प्रदेश में सुशासन का राज स्थापित हुआ है। 

बिल्डरों पर जल्द नकेल कसी जाएगी : सोमेन्द्र तोमर
उन्होंने बताया कि शहरी की विभिन्न सोसाइटियों में लोड कम लेकर काम चलाने वाले बिल्डरों पर जल्द ही नकेल कसी जाएगी। जिससे सोसाइटी में रह रहे परिवारों को कम से कम दाम में बेहतर बिजली व्यवस्था मुहैया कराई जा सके। इस अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष विजय भाटी, पिछड़ा आयोग सदस्य बिजेंद्र भाटी, सुनील भाटी, रवि भदौरिया, जगदीप नागर सोमेश गुप्ता और समरपाल सिंह शामिल हुए।

अन्य खबरें