दुखद : गौतमबुद्ध नगर में तैनात सब-इंस्पेक्टर चन्द्रपाल का कोरोना से निधन, कमिश्नर आलोक सिंह ने जताया दुख

Tricity Today | सब-इंस्पेक्टर चन्द्रपाल



गौतमबुद्ध नगर जिले से बड़ी दुख की खबर सामने आ रही है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात उपनिरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) चन्द्रपाल सारस्वत की रविवार को कोरोना से मौत हो गई है। चन्द्रपाल सारस्वत की मौत के बाद पूरे जिले में दुख की लहर दौड़ पड़ी है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने उनकी मौत पर दुख व्यतीत किया है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस के प्रवक्ता अभिनेेंद्र राजपूत ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर चन्द्रपाल सारस्वत पिछले काफी समय से गौतमबुद्ध नगर में तैनात थे। उन्होंने बताया कि 53 साल के चन्द्रपाल सारस्वत की वर्तमान तैनाती पुलिस लाइन गौतमबुद्ध नगर में थी। कुछ समय पहले वो कोरोना वायरस की चपेट में आए थे। जिसके बाद उनको ग्रेटर नोएडा कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका इलाज किया जा रहा था।

अभिनेेंद्र राजपूत का कहना है कि डाॅक्टरों की टीम उनके इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ रही थी। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। रविवार को कैलाश अस्पताल में इलाज के दौरान चन्द्रपाल ने दम तोड़ दिया है। चन्द्रपाल इससे पहले भी ब्रेन हैमरेज जैसे आघात से उभरकर लौटे थे।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने जताया दुख
उनकी मौत पर कमिश्नर आलोक सिंह ने दुख व्यतीत करते हुए कहा है कि, चन्द्रपाल सारस्वत बहुत ही मेहनती, व्यवहार कुशल, अनुशासित और लोकप्रिय पुलिस अधिकारी थे। उनका असामयिक निधन पुलिस विभाग के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में उनके उत्कृष्ट कार्यकाल की स्मृतियां सदैव याद की जाएंगी। इस दुखद घड़ी में पूरा पुलिस परिवार उनके परिवार के साथ खड़ा है। ईश्वर इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

आपकों बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। इसका सितम सिर्फ सामान्य लोगों पर नहीं, बल्कि स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर पर भी दिखाई दे रहा है। नोएडा में कानून-व्यवस्था का पालन कराने वाले 182 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। हालांकि पुलिसकर्मियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कमिश्नर आलोक सिंह बड़ी और कारगर रणनीति बना रहे हैं। 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अग्रिम पंक्ति के कर्मी होने की वजह से पुलिसकर्मियों ने कोविड का टीका लगवाया था। इस वजह से संक्रमित कर्मियों पर महामारी का ज्यादा असर नहीं हुआ है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। कोविड-19 से पीड़ित सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है और वह ठीक हो गई हैं। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय लाइन मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 182 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें कई थानाध्यक्ष, कई निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल तथा अधिकारी शामिल हैं। कई पुलिसकर्मियों के परिजन भी संक्रमित पाए गए हैं। कात्यायन ने बताया कि इन लोगों के संपर्क में आए कुछ पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन में रखा गया है।

 

अन्य खबरें