Greater Noida : शादियां में अक्सर दूल्हा सजी हुई बग्गी पर सवार होकर बरात लेकर आता है, लेकिन आज हम आपको दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दूल्हा बग्गी पर नहीं बल्कि किसानों की शान माने जाने वाले ट्रैक्टर पर सवार होकर अपनी दुल्हन को लेकर पहुंचा।
बारातियों का हुआ जोरदार स्वागत
दूल्हे की यह तस्वीर ग्रेटर नोएडा के एक रिसोर्ट की है। जहां पर दूल्हा अपने रिश्तेदार और दोस्तों के साथ नाचते गाते बारात लेकर पहुंचा। बड़ी बात यह है कि दूल्हा खुद ट्रैक्टर को चलाकर रिसोर्ट तक आया और ट्रैक्टर के आगे-आगे दूल्हे के रिश्तेदार और दोस्त बाजे की धुन पर नाचते हुए रिसोर्ट तक पहुंचे। वहीं, जब दूल्हा बरात लेकर लड़की के परिवारवालों के बीच पहुंचा तो लड़की के घर वालों ने दूल्हे और उसके परिजनों का जोरदार स्वागत किया।
बेवजह जानवरों को नहीं करना परेशान
बरात के दौरान दूल्हा ट्रैक्टर के बोनट पर बैठकर नाचता हुआ भी नजर आया। वहीं, ट्राइसिटी टुडे की टीम ने दूल्हे से पूछा कि आखिर क्या वजह थी कि अनोखे इस अंदाज में ट्रैक्टर पर बरात लाने की पहल की है। दूल्हे ने बताया कि अक्सर सभी लोग बेवजह जानवरों को परेशान करते हैं और घोड़े की बग्गी करने में लाखों पैसे खर्च करते हैं जो सही नहीं है। जिसको देखते हुए मैंने बरात में जानवरों को परेशान ना करते हुए ट्रैक्टर पर अपनी बारात लेकर पहुंचा हूं।
किसानों की असली पहचान ट्रैक्टर
दूल्हे ने बताया कि इसमें सिर्फ मेरा डीजल का खर्चा ही आया है, जो कि आम बरात की लागत से बहुत कम है। किसानों की असली पहचान ट्रैक्टर है, इस लिए ट्रैक्टर से बरात लेकर पहुंचा हूं। दूल्हे ने किसानों के समर्थन की बात भी कही है। आखिर में दूल्हे ने कहा कि मैं सभी लोगों से यही अपील करना चाहूंगा कि शादियों में बेवजह जानवरों को परेशान ना करे और ज्यादा पैसे खर्च करने से बचें।