Greater Noida : झूले में करंट से बच्चे की मौत के मामले में झूला संचालक को कोर्ट से जमानत मिल गई। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी झूला संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में मेले के आयोजक, झूला संचालक समेत तीन नामजद कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज
सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क के बाहर चल रहे गणेशोत्सव मेले में झूले में करंट आने से गुरुवार की रात 12 वर्षीय हर्षित की मौत हो गई थी। इस मामले में बीटा दो कोतवाली पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता की तहरीर पर मेले के तीन आयोजक और झूला संचालक समेत कुछ कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झूला संचालक राजीव गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। शनिवार को आरोपी झूला संचालक को कोर्ट से जमानत मिल गई।
झूला संचालक दिल्ली निवासी
बता दें इस मेले में झूला संचालक राजीव गुप्ता निवासी चांदनी चौक दिल्ली ने झूला लगाया हुआ है। गुरुवार को शाम को बच्चा हर्षित और प्रियांश अपने परिजनों के साथ सिटी पार्क में चल रहे मेले में झूला झूलने के लिए आए थे। झूले में बिजली का करंट आ गया। करंट लगने से हर्षित और प्रियांश बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान हर्षित की मृत्यु हो गई और प्रियांश का इलाज चल रहा है।