Lucknow : अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है। तीनों की पहचान सनी, लवलेश और अरुण के रूप में हुई है। अतीक और अशरफ की हत्या करने के बाद तीनों लोगों ने मौके पर जय श्रीराम के नारे लगाए। एक के बाद एक अंधाधुंध फायरिंग की। इसका वीडियो भी सामने आ गया है। अतीक और अशरफ हत्याकांड में कुल तीन आरोपी थे। जिन्होंने दोनों को गोलियों से भूनकर खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। सरेंडर करते वक्त तीनों की जुबान पर "जय श्री राम" का नारा था।
रूटीन मेडिकल के लिए केल्विन अस्पताल ले का रही थी पुलिस
आपको बता दें कि प्रयागराज में शनिवार की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए केल्विन अस्पताल लेकर जा रही थी। अस्पताल के बाहर मीडियापर्सन अतीक अहमद से सवाल पूछ रहे थे। तभी अचानक 3 लोग आए और ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस गोलीबारी में अतीक अहमद और अशरफ को सिर, चेहरे और सीने में कई गोलियां लगी हैं। दोनों वहीं सड़क पर गिर पड़े। पुलिसकर्मी आनन-फानन में दोनों को अस्पताल के लेकर भीतर लेकर घुसे। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।
वारदात में 10 राउंड फायरिंग हुई
पुलिस से मिली शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक इस वारदात में तीनों हमलावरों ने 10 राउंड फायरिंग की। सारी गोलियां अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लगी। दूसरी ओर घटनास्थल के आसपास पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है। जानकारी मिलने के बाद प्रयागराज जोन के एडीजी, आईजी, डीआईजी और पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे हैं।