ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, चलती गाड़ी का टायर फटा, 4 की हालत नाजुक

Google Image | Symbolic Photo



Greater Noida : यमुना एक्सप्रेसवे पर कल रात एक हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोग घायल हुए है। यह हादसा पिकअप गाड़ी के टायर फटने से हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे राहत टीम मौके पर पहुंची और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।

चपरगढ़ गांव के पास फटा टायर
दनकौर पुलिस का कहना है कि राकेश अलीगढ़ के निवासी है। राकेश अपने 3 साथियों के साथ रविवार की देर रात को यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए साहिबाबाद सब्जी मंडी जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी चपरगढ़ गांव के पास पहुंची, वैसे ही उनकी गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

पुलिस और एक्सप्रेसवे राहत 
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। जिसकी वजह से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई। गाड़ी में राकेश के अलावा 3 और लोग सवार थे। सभी लोग हादसे का शिकार हो गए। जिसमें से राकेश और पवन की हालत बहुत ज्यादा खराब है। उनको दनकौर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा हैं।

इस मामले में दनकौर पुलिस ने बताया कि सभी घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। वहां पर गाड़ी चालक राकेश और पवन की हालत काफी ज्यादा नाजुक है। सभी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने महिंद्रा पिकप गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें