ख़ास खबर : आज ग्रेटर नोएडा पहुंचेगी ऑक्सीजन सिलेंडरों की पहली खेप, दूसरा ट्रक भी हरिद्वार पहुंचा

Google Photo | Symbolic Photo



Oxygen Crisis : होम आइसोलेशन में खुद अपना इलाज कर रहे लोगों और हाऊसिंग सोसायटियों में बने आइसोलेशन सेंटर में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की है। आज ऑक्सीजन सिलेंडरों की पहली खेप ग्रेटर नोएडा पहुंचेगी। प्राधिकरण इसके लिए शहर की सामाजिक संस्थाओं से मदद ले रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में फ्लैट खरीदारों की संस्थाएं नेफोवा और नेफोमा मदद कर रही हैं।

बुधवार को नेफोवा के सदस्यों ने 48 सिलेंडर ऑक्सीजन भरवाने के लिए हरिद्वार रवाना किए हैं। इससे पहले सोमवार को नेफोमा ने सिलेंडर भेजे थे। हरिद्वार से 36 घंटे में ऑक्सीजन आ रही है। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की मांग बहुत बढ़ गई है। मरीजों को अस्पताल और होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। जिला प्रशासन ने अस्पतालों में सुचारू ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए जनपद के ऑक्सीजन उत्पादकों को अस्पतालों के अलावा किसी और को ऑक्सीजन देने पर पाबंदी लगा दी है। इससे घरों में इलाज कर रहे लोगों और सोसाइटियों में बने आइसोलेशन केंद्रों को आक्सीजन नहीं मिल पा रही है।

नेफोवा के सदस्य मनीष कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने जिले में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन और सोसाइटियों में बने आइसोलेशन सेंटर में ऑक्सीजन संकट दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। हरिद्वार से ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाकर लाए जा सकते हैं। बुधवार को नेफोवा के सदस्यों ने 48 खाली सिलेंडर ट्रक से हरिद्वार भेजे हैं। हरिद्वार से अगले 36 घंटे में ऑक्सीजन आ जाएगी।

राहुल गर्ग ने बताया कि इस प्रक्रिया को क्रियान्वित करने के लिए एक टीम बनाई गई है। ऑक्सीजन की लागत के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन का खर्च सोसायटी को देना पड़ेगा। इस पर सभी सोसायटी राजी हो गई हैं। सबसे बड़ी चुनौती सिलिंडरों के भंडारण और सुरक्षा की थी। इसके लिए गौर सौन्दर्यम हाऊसिंग सोसाइटी प्रबंधन से बात की गई। सोसाइटी प्रबंधन ने अपने परिसर के बाहरी क्षेत्र के उपयोग के लिए अनुमति दे दी है।

आपको बता दें कि फ्लैट खरीदारों की संस्था नेफोमा ने मंगलवार की रात 23 सिलेंडर ऑक्सीजन भरवाने के लिए हरिद्वार रवाना किए थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ऑक्सीजन भरवाने के लिए अपना सहमति पत्र दिया था। प्राधिकरण ने हरिद्वार में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के प्लांट में बात की थी। आज यह 23 ऑक्सीजन सिलेंडर वापस आ जाएंगे।

 

अन्य खबरें