Greater Noida : बीती रात से एनसीआर में मौसम में बदलाव है। बारिश के साथ तेज आंधी भी आ रही है। जिसकी वजह से ग्रेटर नोएडा में बीती रात को काफी पेट उखड़ गए। इसके अलावा काफी बिजली के खंभे भी टूट कर सड़क पर गिर गए हैं। ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में काफी स्थानों पर बिजली के खंभे और पेड़ टूटे हुए पड़े हैं। बारिश और आंधी ने गर्मी से तो राहत दे दी है, लेकिन सेक्टरों में काफी नुकसान पहुंचाया है।
पेड़ टूटकर घर पर गिरा
ग्रेटर नोएडा के बीटा-1 और डेल्टा सेक्टर में पेड़ टूट कर गिर गए हैं। सेक्टर बीटा-1 में रहने वाले लोगों ने बताया कि बीती रात को बारिश के साथ तेज आंधी आई थी। जिसकी वजह से एक बड़ा पेड़ टूटकर गिर गया। यह पेड़ टूटकर एक दूसरे घर पर जाकर गिरा है। हालांकि इस हादसे में कोई भी जनहानि या माल की हानि नहीं हुई है, लेकिन पेड़ टूटने की वजह से रोड पूरी तरीके से ब्लॉक हो गया है।
सेक्टर वासियों ने प्राधिकरण से मांगी मदद
सेक्टर वासियों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और वन विभाग से अपील की है कि वह इस टूटे हुए पेड़ को जल्द से हटा दें। लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं और विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीटा-1 के अलावा डेल्टा और अन्य सेक्टरों में भी पेड़ टूटने और बिजली के खंबे टूटने की सूचना प्राप्त हुई है। सेक्टर वासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मदद की अपील की है।