ग्रेटर नोएडा : पूर्व सीईओ के चहेते उप-महाप्रबंधक के पर कतरे, तीन मलाईदार विभागों के थे इंचार्ज

Tricity Today | Greater Noida Authority



Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में पूर्व सीईओ के चहेते रहे उप-महाप्रबंधक चंद्रकांत त्रिपाठी के पर कतर दिए हैं। उनसे दो विभाग मार्केटिंग और उद्योग छीन लिए हैं। अब उन पर केवल सिस्टम विभाग बचा हुआ है। हालांकि उनका तबादला यूपीसीडा में हो चुका है, लेकिन अभी रिलीव नहीं किया गया है। रिलीव नहीं करने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने सीईओ सुरेंद्र सिंह के पास शिकायत दर्ज करवाई है। 

अब इन अफसरों को मिली जिम्मेदारी
बता दें कि चंद्रकांत त्रिपाठी पूर्व सीईओ के चहेते अधिकारियों में से एक थे। उनको तीन-तीन मलाईदार विभागों का इंचार्ज बनाया हुआ था, लेकिन सीईओ के तबादले के बाद उनसे मलाईदार पद छीन लिया गया है। जिनमें सबसे अहम विभाग उद्योग और मार्केटिंग शामिल है। मार्केटिंग विभाग डीजीएम सलिल यादव को दिया गया है। जबकि उद्योग विभाग मयंक श्रीवास्तव को दिया गया है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप डुली ने उप महाप्रबंधक चंद्रकांत त्रिपाठी को उद्योग विभाग के कार्यों से मुक्त कर दिया है और मयंक श्रीवास्तव प्रबंधक को कार्यभार सौंप दिया गया है।

अन्य खबरें