बड़ी खबर : Bike Boat घोटाले में दो और मुकदमे दर्ज, 5 लाख की इनामी लेडी डॉन दीप्ति बहल सहित 66 पर FIR, कई नेता भी शामिल

Tricity Today | 5 लाख की इनामी लेडी डॉन दीप्ति बहल



Greater Noida News : अरबों रुपये के बाइक बोट घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर है। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में 2 लोगों ने एफ़आईआर दर्ज करवाई हैं। कोर्ट के आदेश पर यह दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसमें से एक मुकदमे में 62 और दूसरे मुकदमे में 66 लोग नामित किए गए हैं, जिसमें कई सफेदपोश और नेता भी शामिल हैं। इस मुकदमे में उत्तर प्रदेश की लेडी डॉन दीप्ति बहल भी शामिल है। दीप्ति बहल पर 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित है।

इन लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर
दादरी के थाना प्रभारी निरीक्षक सुजीत उपाध्याय ने बताया कि वेद प्रकाश शर्मा पुत्र भरत शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने अदालत को बताया कि गर्वित इन्नोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड, संजय भाटी, सचिन भाटी, दीप्ति बहल, करण पाल, बबीता देवी, विजयपाल कसाना, राजेश भारद्वाज, पवन भाटी, आदेश भाटी, विदेश भाटी, भूदेव सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, बीएन तिवारी, विजेंद्र सिंह उर्फ हुड्डा, अमित सिरोही, जितेंद्र सिरोही, सोहन वीर सिंह, संजय बोरा, विनोद कुमार, शिवा, मोहिंदर, नरेंद्र, नरेंद्र तेवतिया, ध्रुव भारद्वाज, देवेंद्र, बलवंत, तरुण शर्मा, नदीम, फारुख, संजय गोयल, देव राठौर, ललित कुमार, रोहित भाटी, बिहारी गुप्ता, मयंक, बलराम, हरनून राजा, संजीव जैन, धर्मेंद्र भारद्वाज, सुनील कुमार प्रजापति, धर्मेंद्र राजपूत, प्रियंका देवी, सनी भारद्वाज, जोगिंदर अवाना, शेखा विश्वास, ससाली, सायना आरिफ, बबीता देवी, विनोद चौहान, रिंकू मित्तल, दिनेश पांडे, पुष्पेंद्र कुमार, अतुल ठाकुर, बीके शर्मा, राजकुमारी देवी, रीता देवी, धर्मेंद्र कुमार, सुनीता देवी, अमिता, गीता नयाकर, गुरप्रीत सिंह और अन्य लोग ने धोखाधड़ी करके बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर हजारों लोगों से अरबों रुपये अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करवाया है। इसके बाद धोखाधड़ी करके उनकी रकम हड़प ली। 

एक साल में रकम दोगुनी करने का झांसा
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 1 वर्ष में धन दोगुनी करने का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाया था। उनसे बाइक टैक्सी चलाने के लिए अपनी कंपनी में पैसे जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि इसी मामले में अशोक कुमार ने भी बाइक बोट कंपनी के 66 लोगों को नामित करते हुए थाना दादरी में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करवाया है। सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। जांच की जा रही है।

अन्य खबरें