Tricity Today | बड़ी ने किया स्कूल टॉप, छोटी भी कम नहीं
Greater Noida News : दादरी के जीआर ग्लोबल स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा स्वेता भाटी ने स्कूल टॉप किया है। वहीं इसी स्कूल में पढ़ने वाली उसकी छोटी बहन जिया भाटी ने दसवीं में 95% अंक हासिल किए हैं। स्कूल प्रबन्धन और परिवार के लोगों ने दोनों बेटियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
दोनों सगी बहनें हैं
दादरी के चिटहेरा गांव के रहने वाले डॉक्टर ब्रह्मसिंह भाटी के बेटे अजीत सिंह भाटी नोएडा जल बोर्ड में कर्मचारी है। अजीत भाटी की पत्नी पूनम ग्रहणी है। अजीत भाटी की दोनों बेटियों ने 12वीं और 10वीं की परीक्षा पास कर परिवार और गांव का नाम रोशन किया है।
श्वेता भाटी ने स्कूल टॉप किया
12वीं कक्षा की छात्रा श्वेता भाटी ने स्कूल टॉप किया है। स्वेता की क्लास में 42 छात्र-छात्राएं थे, जिनमें स्वेता ने सर्वाधिक 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जबकि इसी स्कूल में पढ़ने वाली स्वेता की छोटी बहन जिया भाटी ने दसवीं में 95% अंक हासिल किए हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2 : होम पेज पर, 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4 : आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
स्टेप 5 : छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे।