गौतमबुद्ध नगर वासियों के लिए अच्छी खबर : सिर्फ 5 रुपए में 24 घंटे के लिए मिलेगा अनलिमिटेड वाईफाई, बस करना होगा यह छोटा सा काम

Google Image | Symbolic Photo



Gautam Buddh Nagar : प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस इंटरफेस (पीएम वाणी) योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सस्ती दर पर सुविधा मिलेगी। इस संबंध में जिला आपूर्ति विभाग ने कलेक्ट्रेट के सभागार में ब्राडबैंड सेवा दाता के साथ बैठक की है। साथ ही राशन डीलरों को भी इस संबंध में प्रशिक्षण दिया। योजना के तहत सिर्फ 5 रुपए में 24 घंटे अनलिमिटेड वाईफाई का इस्तेमाल किया जा सकता है।

जिला पूर्ति अधिकारी ने दी जानकारी
जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने बताया कि जिले में राशन वितरण की 367 दुकानें हैं। सभी दुकानों पर योजना के तहत वाईफाई की सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में सोमवार को ब्राडबैंड सेवा दाताओं के साथ बैठक की गई। कंपनियों से इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने पर वार्ता चल रही है। वाईफाई वितरण की जिम्मेदारी राशन डीलरों को देने में प्राथमिकता बरती जाएगी। दुकान की परिधि में 200 मीटर तक वाईफाई चलेगा। अगर इससे बाहर लोगों को भी वाईफाई की जरूरत होगी तो राशन डीलर और मशीन लगा सकता है। पांच रुपये में 24 घंटे तक वाईफाई की अनुमति दी जाएगी।

उपभोक्ता को मिलेगा पासवर्ड
इस दौरान उपभोक्ता को एक पासवर्ड दिया जाएगा। एक पासवर्ड एक मोबाइल या कंप्यूटर में चल सेगा। इस दौरान अनलिमिटेड इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस संबंध में राशन डीलरों को भी प्रशिक्षण दिया गया है। कोई भी संस्था या व्यक्ति जिसके पास पैन कार्ड है। वी इन पब्लिक डेटा ऑफिस (पीडीओ) को खोल सकते हैं।

अन्य खबरें