ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : वीडियो में पत्नी से किया जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल, मुकदमा दर्ज, व्लॉगर गिरफ्तार

Tricity Today | Bholu Bhati in Youtube Vlog



Greater Noida News : सोशल मीडिया वेबसाइट यूट्यूब पर व्लॉग बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक के द्वारा अपने एक वीडियो में पत्नी से जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक अपनी पत्नी से खाना खाने के स्टाइल को लेकर जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर रहा है। वीडियो वायरल होने के पश्चात नोएडा पुलिस ने संज्ञान लिया है। मामले में ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक-1 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक भोलू भाटी को ईकोटेक-1 पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपको बता दें कि बीते दिनों माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यूट्यूब व्लॉग का एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में युवक भोलू भाटी कार चला रहा है। कार चलाते समय भोलू भाटी वीडियो बना रहा है। कार में ही बराबर की सीट पर एक महिला बैठी हुई है। वीडियो में भोलू भाटी खाने के पदार्थों को लेकर बात करते समय जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करता है। वीडियो बीते कई दिनों से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वायरल है।

ईकोटेक-1 थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया ट्विटर पर वायरल एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए ईकोटेक-1 पुलिस के द्वारा एससी एसटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया है। वायरल वीडियो में युवक की पहचान भोलू भाटी ईकोटेक 1 थाना क्षेत्र के घरबरा गांव का निवासी के रूप में हुई है। युवक भोलू भाटी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अन्य खबरें