Greater Noida : बीएसए से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने की मुलाकात, पूछा- कब होगा इन समस्याओं का हल

Tricity Today | बीएसए से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने की मुलाकात



Greater Noida News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को शिक्षकों की कई समस्याओं के समाधान के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) से मिला। बैठक में चयन वेतनमान, पुरानी पेंशन स्कीम और अवरुद्ध वेतन जैसी समस्याओं पर चर्चा की गई। जिनसे शिक्षक लंबे समय से प्रभावित हो रहे हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया
संघ के मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी और जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में यह प्रतिनिधि मंडल बीएसए से मिला। संघ ने चयन वेतनमान की लंबित स्थिति का मुद्दा उठाया। जिसके कारण शिक्षकों को प्रतिमाह हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समिति की बैठक बुलाकर लंबित कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा।

इन मुद्दों को भी उठाया गया
इसके अलावा पुरानी पेंशन योजना से संबंधित सूची को समय पर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को भेजने के लिए भी अनुरोध किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया, जिससे शिक्षकों को पेंशन संबंधी लाभ मिल सके। प्रतिनिधि मंडल ने कुछ शिक्षकों के अवरुद्ध वेतन की बहाली का मुद्दा भी उठाया। जिसके बाद बीएसए कार्यालय से उनके वेतन की बहाली के आदेश जारी करने पर सहमति बनी। 

मौके पर ये लोग मौजूद रहे
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा, "हम अपने सम्मानित शिक्षक साथियों के अधिकार और सम्मान के लिए सदैव संघर्षशील रहेंगे। शिक्षकों के आर्थिक और सामाजिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघ निरंतर प्रयासरत है।" प्रतिनिधि मंडल में मेघराज भाटी (मंडल अध्यक्ष), प्रवीण शर्मा (जिला अध्यक्ष), गजन भाटी (जिला मंत्री), अमर भाटी (जिला उपाध्यक्ष), रवि भाटी (ब्लॉक अध्यक्ष), सतीश पीलवान (ब्लॉक अध्यक्ष) और रामकुमार शर्मा (ब्लॉक मंत्री) समेत कई वरिष्ठ शिक्षक नेता मौजूद रहे।

अन्य खबरें