Greater Noida News : फिल्म अभिनेता विक्की कौशल और शान्या मल्होत्रा अपनी पूरी टीम के साथ अपनी आने वाली फिल्म सैम बहादुर का प्रमोशन करने जीएल बजाज कॉलेज पहुंचे। फिल्म का टीज़र ट्रैलर कॉलेज में लॉन्च किया गया और फिल्म के टाईटल सॉन्ग "बढे चलो" पर सभी कलाकार छात्रों के साथ जमकर थिरके। इस बीच कारगिल वॉरियर सूबेदार आज़ाद सिंह ने कार्यक्रम में शामिल होकर 18 ग्रेनिडियर्स की विजय गाथा के बारे में बताया। इस दौरान कॉलेज प्रांगण देश के जयघोष से गुंजायमान हो गया।
विक्की कौशल को मिला ग्रेटर नोएडा के छात्रों का प्यार
विक्की कौशल ने छात्रों के उत्साह की तारीफ़ करते हुए कहा कि आप सभी ने हमारी हर फिल्म को सराहा है, उसी तरह से इस फिल्म को भी प्यार दें और मूवी जरूर देखने जाएं। अंत में दोनों कलाकारों ने फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब दिए और बताया कि यह फिल्म बहुत ही स्पेशल है। यह फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल और आर्मी पर आधारित है और इस फिल्म में सेना के रियल जवानों ने अदाकारी भी की है।
चेयरमैन पंकज और सीईओ कार्तिकेय ने दी बधाई
यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है। फिल्म का निर्मांण रोनी स्क्रूवाला ने किया है। फिल्म की कहानी सैम मानिकशॉ की कार्यशैली और बहादुरी के ईद गिर्द घूमती है। संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल और सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल ने दोनों कलाकारों को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।