Greater Noida News : इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) के पास वीवो कंपनी (Vivo Company) बनकर तैयार हो गई। यह कंपनी यमुना सिटी (Yamuna City) के सेक्टर-24 में स्थित है। इस वीवो कंपनी के उद्घाटन के साथ 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यह कंपनी गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार का एक बेहतर साधन बनेगी।
वीवो ने 3,955 करोड़ रुपये का निवेश किया
यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Authority) से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-24 में वीवो कंपनी शुरू होगी। इस कंपनी ने यहां पर 3,955 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह कंपनी 169 एकड़ भूमि पर बनी हुई है। कंपनी ने जमीन लेते वक्त प्राधिकरण को बताया था कि वह 15,000 लोगों को रोजगार देगी। लेकिन अच्छी बात यह है कि वीवो ने उससे भी ज्यादा 25,000 लोगों को रोजगार देने की बात कही है। कंपनी में महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
एयरपोर्ट के साथ होगा 250 कंपनियों का उद्घाटन
आपको बता दें कि जिस दिन जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा, उस दिन गौतमबुद्ध नगर के निवासियों को डबल खुशखबरी मिलेगी। एक तरफ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ेंगे और दूसरी तरफ एक साथ 250 कंपनियों का फीता कटेगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 250 कंपनियों का उद्घाटन होगा। जहां पर करीब ढाई लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। कुल मिलाकर गौतमबुद्ध नगर के विकास में चार चांद लग जाएंगे।
अंतिम चरण में जेवर एयरपोर्ट का काम
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट का काम काफी तेजी के साथ चल रहा है। अक्टूबर 2024 तक एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ने लगेंगे। नोएडा एयरपोर्ट पर पहले चरण के लिए कामकाज का दौर अंतिम चरण पर है। नोएडा एयरपोर्ट के साथ करीबन 250 कंपनी और फैक्ट्री का उद्घाटन होगा, जहां पर करीब ढाई लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। यह विकास के लिए एक ऐतिहासिक पल बताया जा रहा है।