गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन चुनाव : तेज गति से हो रहा मतदान, 12 बजे तक डाले गए इतने वोट

Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन चुनाव



Greater Noida News : जनपद दीवानी एवं फौजदारी जिला अदालत, गौतमबुद्ध नगर की बार एसोसिएशन (Bar Association) के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मतदान सुबह 9:00 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा। दोपहर 12:00 बजे तक 652 वकीलों ने मतदान किया। तेजी के साथ मतदान हो रहा है। इस चुनाव में कुल 2114 वकील मतदान करेंगे। वोटिंग बूथ से कुछ दूरी पर उम्मीदवार खड़े हुए हैं, जो अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। बार एसोसिएशन चुनाव 2023-24 में कुल 2114 वकील मतदान करेंगे। आज ही देर शाम तक मतगणना के बाद बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष एवं सचिव समेत सभी पदाधिकारियों फैसला हो जाएगा।
 
इन आठ पदों के लिए डाले जा रहे हैं वोट

वकील आज अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करते हुए बार एसोसिएशन में अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर रहे हैं। जिन आठ पदों के लिए मतदान हो रहे हैं, उनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव, सांस्कृतिक सचिव, सहसचिव प्रशासनिक, सहसचिव पुस्तकालय और कोषाध्यक्ष शामिल हैं।

मतदान और परिणाम
बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 22 दिसंबर की सुबह नौ बजे मतदान शुरू हो गया है। दोपहर 1:30 बजे और आधे घंटे के लंच के पुन: 2 बजे से शाम 4 बजे तक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। शाम 5 बजे से मतों की गणना के बाद परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।

अन्य खबरें