Tricity Today | महिलाओं ने सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को दी विदाई
Greater Noida News : मंगलवार को पूरा शहर दुर्गा पूजा और विजयदशमी के जश्न में डूबा रहा। पंडालों में सिंदूर खेला की धूम रही और मां दुर्गा को विदा देकर प्रतिमा विसर्जन किया गया। इस परंपरा के दौरान ग्रेटर नोएडा में कोलकाता जैसा नजारा देखने को मिला। सुबह बड़ी संख्या में भक्त मां दुर्गा का दर्शन करने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-पाई स्थित कालीबाड़ी पहुंचे।
सिंदूर खेला का बंगाली समाज में महत्व
दशमी के दिन बंगाली समाज की विवाहित महिलाओं ने सबसे पहले दुर्गा मां को सिंदूर लगाकर पूजा अर्चना की, फिर एक-दूसरे को सिंदूर लगाया। ग्रेटर नोएडा शारदीय सांस्कृतिक समिति की सदस्य डॉ.बिपाशा सोम ने बताया, "सिंदूर खेला का बंगाली समाज में बहुत महत्व है। ऐसा माना जाता है कि देवी दुर्गा अपने बच्चों भगवान गणेश, कार्तिकेय, देवी सरस्वती और लक्ष्मी के साथ अपने माता-पिता से मिलने जाती हैं। इस दौरान उन्हें कई प्रकार के भोग लगाए जाते हैं।" मां दुर्गा की प्रतिमा को ईकोफ्रेंडली विसर्जन किया
डॉ.बिपाशा सोम ने आगे बताया, "दशमी के दिन देवी के अपने पति के घर लौटने का समय होता है। भक्त उनके माथे और पैरों पर सिन्दूर लगाकर, उन्हें पान और मिठाई चढ़ाकर देवी को भव्य विदाई देना सुनिश्चित करते हैं। देवी मां की विदाई भक्तों के लिए काफी भावुक कर देने वाला समय होता है।" इस दौरान महिलाओं ने जमकर जश्न मनाया। एक दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयादशमी की बधाई दी और मां के सामने नाच-गाकर अपने सुहाग की रक्षा के लिए आशीर्वाद भी मांगा। इस मौके पर हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कालीबाड़ी परिसर में बने तालाब में मां दुर्गा की प्रतिमा का ईकोफ्रेंडली विसर्जन किया गया।