Tricity Today | वृद्धाश्रम में मनाया गया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस
Greater Noida News : विन हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा नॉलेज पार्क-2 स्थित रामलाल वृद्धाश्रम में फेथ हेल्थकेयर फिजियोथेरेपी एंड रिहैब सेंटर के सहयोग से फ्री फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज सेवी मंजीत सिंह के द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर की गई। वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ केक काटकर विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया गया। इस दौरान लगभग 40 वृद्धजनों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, पल्स और ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई।
बुजुर्ग लोगों को सिखाया व्यायाम
फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.अजय कुमार ने बताया ज्यादातर बुजुर्ग घुटने के दर्द, कमर दर्द, साईटिका और गर्दन में दर्द जैसी बीमारियों से पीड़ित पाए गए। ऐसे मरीजों को डॉ.आरती शर्मा ने फिजियोथेरेपी की मशीनों के माध्यम से उपचार किया। उन्होंने व्यायाम कराते हुए उन्हें रोजाना व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया।
हर साल मनाया जाता है फिजियोथेरेपी दिवस
डॉ.अजमल ने कहा कि फिजियोथेरेपी गति, मुद्रा और मांसपेशियों में सुधार लाने में मुख्य भूमिका निभाती है। उन्होंने बताया कि हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस यानी वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे को अलग विषयों के साथ मनाता है। इस साल विश्व फिजियोथेरेपी चिकित्सा दिवस 2023 की थीम “जीवन के लिए शारीरिक गतिविधि” है। इस मौके पर मनजीत सिंह, संजय श्रीवास्तव, रोहित प्रियदर्शन, हरेंद्र भाटी, सुनील प्रधान, सौरभ गौतम, विजन हेल्थ एन्ड एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.अजय कुमार, डॉ.अजमल, डॉ.आरती शर्मा और सतवीर सिंह आदि मौजूद रहे।