पहलवान जोंटी भाटी ने रचा इतिहास : ऑल इंडिया इंटर रेलवे चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

Tricity Today | पहलवान जोंटी भाटी



Greater Noida News : भारतीय कुश्ती जगत में एक नया सितारा चमका है। गौतम बुद्ध नगर के जमालपुर गांव के होनहार पहलवान जोंटी भाटी। जिन्होंने ऑल इंडिया इंटर रेलवे नेशनल चैंपियनशिप में 86 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है।

कई दिग्गज पहलवानों और कोचों ने दी बधाई
जोंटी की इस शानदार जीत पर रेलवे में कार्यरत कई दिग्गज पहलवानों और कोचों ने उन्हें बधाई दी है। इनमें द्रोणाचार्य अवॉर्डी महासिंह राव, चतर सिंह गुरुजी, योगी भाटी, वनीष प्रधान, परीक्षित नागर, और अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी शामिल हैं। सभी ने जोंटी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। रंजीत पहलवान ने इस अवसर पर कहा, "जोंटी की यह जीत हमारे क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।"  

ऐसा रहा प्रदर्शन
9 से 11 अक्टूबर तक कपूरथला रेलवे सेंटर में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जोंटी ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में वेस्टर्न रेलवे के सचिन यादव को 9-1 से, सेमीफाइनल में नॉर्दर्न रेलवे के जितेंद्र त्रिपाठी को 7-2 से, और फाइनल में कपूरथला सेंटर के सागर जागलान को 10-0 के विशाल अंतर से पराजित किया।

पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात
यह जीत न केवल जोंटी के लिए, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है। आशा की जा रही है कि इस प्रदर्शन के बाद जोंटी को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक अवसर मिलेंगे। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में कुश्ती के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ने की संभावना है।

अन्य खबरें