यमुना प्राधिकरण ने आईसीआईसीआई बैंक को किया ब्लैक लिस्ट : सीईओ बोले- आवंटियों को परेशान करने वालों पर ऐसी एक्शन होगा

Tricity Today | सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह



Greater Noida News : यमुना विकास प्राधिकरण ने आईसीआईसीआई बैंक को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। दरअसल, यमुना प्राधिकरण की स्कीम में जिन आवंटियों ने रुपए जमा किए थे। उन लोगों को वापस रुपए देने में आईसीआईसीआई बैंक ने देरी की। जिसकी वजह से यमुना विकास प्राधिकरण ने इस बात को गलत बताते हुए आईसीआईसीआई बैंक को ब्लैक लिस्ट कर दिया और अब नए बैंक की तलाश की जा रही है।

1184 लोगों के प्लॉट लगे
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि बीते 7 अगस्त को एक आवासीय स्कीम निकाली गई। जिसमें 1184 प्लॉटों के लिए करीब एक लाख 30 हजार लोगों ने आवेदन किए थे। इनमें से 1184 लोगों के प्लॉट लग गए और बाकी लोगों को फॉर्म के साथ जमा किए गए रुपए को वापस देना था। 

आवंटियों ने सीईओ से की थी शिकायत
यह फॉर्म और पैसा आईसीआईसीआई बैंक में जमा हुआ, लेकिन कुछ लोगों के ही पैसे वापस बैंक ने अभी तक दिए है। जिसके बाद वो लोग सीईओ के पास पहुंचे। जिनको वापस पैसा नहीं मिला। आवंटियों की शिकायत पर सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने आईसीआईसीआई बैंक को ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

अन्य खबरें