सबसे लंबे कार्यकाल वाले सीएम योगी : नोएडा आने के मिथक को तोड़ा, बारिश और काले बादलों के बीच गरजते आते हैं बाबा

Tricity Today | नोएडा एयरपोर्ट पहुंचे योगी आदित्यनाथ 



Greater Noida News : जिले में आज सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मौजूद हैं। उन्होंने आज जेवर एयरपोर्ट (Jewar airport) का निरीक्षण किया है। कल वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम (Semicon India program) में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। आपको बता दें कि सीएम योगी उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने हैं, जिन्होंने लगातार 7 वर्ष 148 दिन तक इस पद पर रहकर नया रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही उन्होंने नोएडा जाने के मिथक को भी तोड़ा है। इसके साथ ही जब भी योगी आदित्यनाथ नोएडा आते है बारिश अक्सर होती है। एक बार नोएडा में उन्होंने कहा "जैसे हमारी पार्टी के आते ही यूपी के माफिया ठंडे हो गए उसी तरह हमारे आने पर मौसम ठंडा हो गया है।"
नोएडा जाने के मिथक को तोड़ा
पहले मान्यता रही थी कि नोएडा जाने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी खो जाती है, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने इस मिथक को पूरी तरह से तोड़ दिया। उन्होंने कई बार नोएडा का दौरा किया और वहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की आर्थिक उपलब्धियों पर विशेष प्रकाश डाला। उनके अनुसार, पिछले सात वर्षों में उत्तर प्रदेश ने छठी या सातवीं सबसे बड़ी राज्य अर्थव्यवस्था से उबरकर भारत की दूसरी सबसे बड़ी राज्य अर्थव्यवस्था का दर्जा प्राप्त किया है। इस समय प्रदेश ने देश के सकल घरेलू उत्पाद में 9.2% का योगदान दिया है। 

नोएडा एयरपोर्ट पहुंचे योगी आदित्यनाथ 
मंगलवार को योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर लैंड हुआ। उस दौरान मौके पर जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा सभी विधायक और सांसद भी मौके पर मौजूद हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। अब योगी आदित्यनाथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट का जायजा लिया और करीबी से विकास कार्य को देखा। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट योगी आदित्यनाथ का एक सपना था, जो अब पुरा होने जा रहा है। 

पीएम मोदी और सीएम योगी का कार्यक्रम
आपको बता दें कि 11 सितम्बर को तीन दिवसीय "सेमीकॉन इंडिया 2024" कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ आ रहे हैं। सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की कंपनियां निवेश के लिए भारत के विभिन्न राज्यों पर नजर लगाए हुए हैं। सेमीकॉन इंडिया इस बार उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है। मेजबान राज्य के तौर पर यूपी खुद को निवेश के लिए सबसे बेहतर डेस्टिनेशन के तौर पर पेश कर रहा है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। मेजबानी करने के साथ उत्तर प्रदेश इस इवेंट का पार्टनर स्टेट भी है।

अन्य खबरें