दिल्ली हादसे के बाद गुरुग्राम की भी खुली आंखे : बेसमेंट में चल रहे तीन कोचिंग सेंटर सील, अब होगा एक्शन

Google Images | तीन कोचिंग सेंटर सील



Gurugram News : दिल्ली में हुए कोचिंग सेंटर हादसे के बाद गुरुग्राम में भी कोचिंग सेंटरों पर एक्शन शुरू हो गया है। इन्फोर्समेंट टीम ने कृष्णा कालोनी खांडसा रोड व ओल्ड डीएलएफ में कार्रवाई की है। जांच अधिकारी ने कहा कि दस्तावेजों की जांच के बाद नियमों की अवहेलना पाए जाने पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

नगर निगम ने दिए जांच के आदेश
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने चारों जोन के संयुक्त आयुक्तों प्रदीप कुमार, डा. नरेश कुमार, सुमन भांखड़ व अखिलेश यादव को निर्देश दिए कि वे एक विशेष अभियान शुरू करके निगम क्षेत्र में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों की जांच करें तथा नियम की अवहेलना पाए जाने पर इन्हें सील करने की कार्रवाई करें।

कई स्थानों पर पहुंची टीम
सहायक अभियंता संजोग शर्मा के नेतृत्व में जोन-एक तथा जोन-दो क्षेत्र की इन्फोर्समेंट टीमों ने शनिवार को कार्रवाई शुरू कर दी। इसके तहत कृष्णा कालोनी, सेक्टर चार व सात, सेक्टर सात एक्सटेंशन, बस स्टैंड के आसपास, आदर्श नगर, रेलवे रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, सेक्टर-14, ओल्ड डीएलएफ आदि क्षेत्रों में टीमों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

अन्य खबरें