Gurugram News : गुरुग्राम से रियल एस्टेट के क्षेत्र में बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्लोबल ब्रांड एम्मार की भारतीय इकाई ने गुरुग्राम में एक लग्जरी प्रोजेक्ट की घोषणा की है। कंपनी सेक्टर-62 में 'अमारिस' नामक लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट का निर्माण करेगी। जिसमें लगभग 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
2 बीएचके से लेकर 4 बीएचके प्लस तक होंगे आवास
एम्मार इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण चक्रवर्ती के अनुसार, यह परियोजना 6.1 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी। "चार भव्य टावरों में 34-34 मंजिलें होंगी। जिनका कुल निर्मित क्षेत्रफल 1.5 मिलियन वर्ग फुट होगा। प्रोजेक्ट में 2 बीएचके से लेकर 4 बीएचके प्लस तक के आवास उपलब्ध होंगे। जिनकी कीमत 3.5 करोड़ से 6 करोड़ रुपये के बीच होगी। कंपनी को इस परियोजना से लगभग 2500 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।
लॉटरी के माध्यम से होगा आवंटन
ग्राहकों के लिए 15-18 नवंबर तक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) आमंत्रित किए जाएंगे। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, फ्लैटों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। जिसे सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। भारतीय लग्जरी रियल एस्टेट बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए यह परियोजना महत्वपूर्ण है। एम्मार पिछले दो दशकों से भारत में सक्रिय है और अब तक 1.85 बिलियन डॉलर का निवेश कर चुकी है।
पांच वर्षों में प्रोजेक्ट को पूरा करना लक्ष्य
चक्रवर्ती ने बताया कि प्रोजेक्ट को पांच वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है। "हमारा उद्देश्य है कि गुरुग्राम में एक नया बेंचमार्क स्थापित करें और लग्जरी लिविंग की नई परिभाषा गढ़ें।