गुरुग्राम के लिए अच्छी खबर : दिल्ली-जयपुर हाइवे पर चार नए फुट ओवरब्रिज बनने से मिलेगी लोगों को राहत, जानिए कहां-कहां होगा निर्माण

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Gurugram News : दिल्ली-जयपुर हाइवे पर यातायात सुरक्षा को बढ़ाने के लिए चार नए फुट ओवरब्रिज (FOB) बनाए जाएंगे। ये एफओबी पचगांव से राठीवास के बीच बनेंगे और इसका निर्माण कार्य दिसंबर में शुरू होने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार, निर्माण की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और अब केवल काम शुरू करने के आदेश का इंतजार है। जल्द ही वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा, ताकि एजेंसियों को काम सौंपा जा सके। इन एफओबी का निर्माण मानेसर, एनएसजी, सिधरावली, और बिनौला जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर किया जाएगा।

FOB की संख्या कम होने से यात्रियों को होती है परेशानी  
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पहले से कई फुट ओवरब्रिज (FOB) मौजूद हैं, लेकिन उनकी संख्या कम होने के कारण यात्रियों और राहगीरों को काफी परेशानी होती थी। नए एफओबी की आवश्यकता इस वजह से महसूस की जा रही थी, क्योंकि हाइवे के किनारे लगी ग्रिल से कूदकर लोग सड़क पार करते हैं। जिससे अक्सर सड़क हादसों का सामना करना पड़ता है। मानेसर के आसपास औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यह समस्या और भी गंभीर हो गई है। अधिकारियों के अनुसार, एफओबी बनने से सैकड़ों लोगों को राहत मिलेगी और उनके लिए सड़क पार करना सुरक्षित होगा।

पुराने और जर्जर एफओबी को भी किया जाएगा रिपेयर 
दिल्ली-जयपुर हाइवे के एक अधिकारी के अनुसार एफओबी निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी और बाकी रोडमैप भी तैयार कर लिया गया है। साथ ही हाइवे पर स्थित पुराने और जर्जर एफओबी को भी रिपेयर किया जाएगा। वर्तमान में हाइवे पर बने पुराने एफओबी यात्रियों के लिए अपर्याप्त हैं। इसलिए नए एफओबी का निर्माण जरूरी हो गया था। 

अन्य खबरें