Gurugram News : चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए गुरुग्राम से वॉल्वो बसों के किराए में एक बार फिर बदलाव किया गया है। पहले जहां यात्रियों को चंडीगढ़ जाने के लिए 800 रुपये देने थे, वहीं अब किराया 615 रुपये से बढ़ाकर 638 रुपये कर दिया गया है। समय में भी बदलाव किया गया है, और अब पहली वॉल्वो बस सुबह 4:30 बजे, दूसरी दोपहर 12 बजे और आखिरी बस रात 9 बजे गुरुग्राम बस स्टैंड से चलेगी। यह बदलाव यात्रियों के लिए कुछ असुविधाएं पैदा कर सकता है, लेकिन नई व्यवस्था से यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने की कोशिश की गई है।
चंडीगढ़ जाने वालीं वॉल्वो बसों का रूट भी बदला
किराए में बदलाव के साथ-साथ, चंडीगढ़ जाने वालीं वॉल्वो बसों का रूट भी बदला गया है। GRAP लागू होने के बाद से अब अधिकतर वॉल्वो बसें बीएस-4 इंजन वाली हैं और इन्हें अब केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) मार्ग से चलाया जा रहा है। इस बदलाव के कारण इन बसों का समय कम होगा और यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी। नए रूट में बादली, राई, पानीपत न्यू बस स्टैंड, करनाल, कुरुक्षेत्र के पीपली, अंबाला कैंट और पंजाब के जीरकपुर से होते हुए चंडीगढ़ पहुंचा जाएगा।
यात्रियों को मिलेगी जाम से राहत
बीएस-4 इंजन वाली वॉल्वो बसों के रूट में बदलाव के साथ स्टॉपेज भी जोड़े गए हैं। रोडवेज डिपो के अधिकारियों के अनुसार, जब तक नई बीएस-6 इंजन वाली बसें नहीं आतीं, तब तक यह व्यवस्था जारी रहेगी। इसके साथ ही चंडीगढ़ डिपो को तीन नई बसें भेजी गई हैं। सभी चालक और परिचालक को इस बदलाव के बारे में निर्देश दे दिए गए हैं। इस रूट के चलते यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी और यात्रा में समय की भी बचत होगी।