Gurugram News : दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम में सोमवार तड़के इफ्को चौक के पास एक तेज रफ्तार कार के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना सोमवार तड़के हुई, जब चार लोग एक मारुति ब्रेजा कार में गुरुग्राम से दिल्ली की ओर जा रहे थे। इस दौरान मौके पर कोई अन्य क्षतिग्रस्त वाहन नहीं पाया गया, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि तेज रफ्तार और खराब दृश्यता के कारण कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया होगा।
एलिवेटेड यू-टर्न ब्रिज के पास हुआ हादसा
यह हादसा एलिवेटेड यू-टर्न ब्रिज के पास हुआ। दुर्घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने इमरजेंसी रेस्पॉन्स व्हीकल की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मृतक चालक कार के अंदर फंसा हुआ था, जबकि घायल यात्रियों को गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह भी संभावना जताई जा रही है कि चालक थकान होने के कारण हो सकता है उसे नींद आ गई हो और सोने के कारण कार पर नियंत्रण खो बैठा।
अभी नहीं हो पाई मृतक और घायलों की पहचान
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद दो मोबाइल फोन कार से बरामद किए गए हैं और मृतक तथा घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस परिवारों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। जानकारी के अनुसार कार उत्तर प्रदेश के बरेली में रजिस्टर्ड थी और यह लोहे की बाड़ से टकराकर पलट गई। फिलहाल पुलिस टीम जांच करने में जुटी है।