Scholarship Examination : गुरुग्राम में बनाए गए दस परीक्षा केन्द्र, 2587 अभ्यार्थी हुए शामिल 

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Gurugram News : रविवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा गुरुग्राम में राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति योजना परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए गुरुग्राम जिले के दस केंद्रों पर कुल 2587 अभ्यार्थी उपस्थित हुए, जबकि 333 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुई। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। गुरुग्राम जिले में परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या 10 थी, जिनमें सेक्टर-7, जैकबपुरा, अर्जुन नगर और अन्य क्षेत्र शामिल थे।

उड़नदस्तों ने किया केंद्रों का औचक निरीक्षण 
परीक्षा की निगरानी के लिए जिला प्रशासन द्वारा उड़नदस्ते का गठन किया गया था। इन उड़नदस्तों ने केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि परीक्षा नकल रहित और शांतिपूर्वक चल रही थी। जिला शिक्षा अधिकारी इंदुबोकन ने भी सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और पाया कि परीक्षा सुचारू रूप से चल रही थी। बोर्ड प्रवक्ता के अनुसार राज्यभर में 167 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन हुआ और इन केंद्रों पर भी नकल रहित परीक्षा आयोजित की गई।

प्रदेश भर में 48543 परीक्षार्थियों को जारी किए गए थे प्रवेश पत्र  
इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 48543 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इनमें से 19125 छात्र, 29415 छात्राएं और 3 ट्रांसजेंडर शामिल थे। यह परीक्षा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति योजना के तहत आयोजित की जाती है। इस योजना का उद्देश्य मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपनी शिक्षा को जारी रख सकें और अपनी योग्यताओं को और बढ़ा सकें।

अन्य खबरें