गुरुग्राम में प्रदूषण की मार : 5वीं तक की कक्षाएं आज से बंद, अगले आदेश तक ऑनलाइन होगी पढ़ाई 

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Gurugram News : राजधानी दिल्ली सहित गुरुग्राम में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने सोमवार को आदेश जारी किए हैं कि गुरुग्राम जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक की कक्षाएं 19 नवंबर से अगले आदेश तक बंद रहेंगी। यह कदम वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के गंभीर स्तर पर पहुंचने के कारण उठाया गया है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मनीराम ने स्पष्ट किया कि भौतिक कक्षाओं की जगह ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। प्रदूषण के कारण बच्चों की सेहत को खतरा होने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

गुरुग्राम में वायु प्रदूषण का स्तर 400 के करीब
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान अशोक प्रजापति ने उपायुक्त को पत्र लिखकर प्रदूषण की स्थिति पर चिंता जताई थी। उन्होंने बताया था कि गुरुग्राम में वायु प्रदूषण का स्तर 400 के करीब पहुंच चुका है और सांस लेने में मुश्किल हो रही है। इसके मद्देनजर कई जिलों में पहले ही पांचवीं तक के बच्चों के लिए छुट्टी घोषित की जा चुकी है। अब गुरुग्राम में भी बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिला अधिकारी ने बच्चों की छुट्टी घोषित करने के बाद शिक्षकों से समय से स्कूल पहुंचने की अपील की है।

शिक्षकों को आना होगा स्कूल 
गुरुग्राम में प्रदूषण की स्थिति में सुधार के लिए उपायुक्त द्वारा लिए गए इस कदम के बाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मनीराम ने बताया कि शिक्षक स्कूलों से ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे और समय से स्कूल पहुंचेंगे। बच्चों की छुट्टी हो चुकी है लेकिन शिक्षकों को स्कूल में आकर कक्षाएं संचालित करनी हैं। जिले में प्रदूषण के स्तर के कारण लोगों को कठिनाई हो रही है। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लिया गया है।

अन्य खबरें