लोकसभा चुनाव 2024 : हापुड़ में 11 बजे तक हुआ 27.19 प्रतिशत मतदान, लोगों में उत्साह

हापुड़ | 16 दिन पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | लोकसभा चुनाव 2024



Hapur News : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में हापुड़ में सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ है। वहीं, जिले में 11 बजे तक 27.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान लोगों में उत्साह देखना को मिल रहा है।

मतदान करने पहुंच रहे लोग 
दरअसल, शुक्रवार की सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी। कई बूथों पर मतदाताओं की संख्या बहुत अधिक रही तो कई पर कम रही है। पुलिस-प्रशासन के अफसर लगातार टीम के साथ जिले के विभिन्न बूथों पर पहुंच रहे थे। जिले में सुरक्षा के कड़े प्रंबध किए गए हैं। 

बढ़ा मतदान प्रतिशत
मतदाता भी घरों से निकल कर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं, 11 बजे तक हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में 27.86, गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 26.24, धौलाना विधानसभा क्षेत्र में 27.58 प्रतिशत और जिले में कुल 27.19 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अन्य खबरें