हाईवे पर जरा देख कर निकलें : हापुड़ में NH-9 पर कल से लागू होगा डायवर्जन प्लान, पढ़े पूरी जानकारी

हापुड़ | 4 दिन पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में NH-9 पर कल से लागू होगा डायवर्जन प्लान, पढ़े पूरी जानकारी



Hapur News : गंगा नगरी गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं का आगमन होने लगा है। इस दौरान चारों तरफ श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर दिखने लगे है। गंगा किनारे तंबुओं की नगरी बस गई है। वहीं श्रद्धालुओं की सहूलियत को लेकर प्रशासन ने हाईवे पर 10 नवंबर यानि कल से रूट डायवर्जन करने का निर्णय लिया है।

जिला प्रशासन ने बनाया प्लान
दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा मेले में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली सहित कई राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। ऐसे में भक्तों को आने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने प्लान बनाया है। जिसको लेकर 10 नवंबर की दोपहर 12 बजे से हाईवे पर रोडवेज बस, ट्रक, ट्रैक्टर और अन्य बड़े वाहनों की एंट्री बंद हो जाएगी। रुट डायवर्जन 16 नवंबर की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। वहीं इसी को लेकर प्रशासनिक अफसर भी बैठक कर व्यवस्था बनाने में जुटे है।


ये रहेगा रूट डायवर्जन प्लान
  1. दिल्ली/पंजाब/हरियाण/राजस्थान से आकर मुरादाबाद, बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद और डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जीटी रोड उतरकर सिकदंराबाद, जिला बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे। अगर कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है, तो ऐसे वाहन को यूटर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा।
  2. हापुड से बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले वाहन सोना पेट्रोल पंप से होकर गुलावठी, जिला बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।
  3. गाजियाबाद से मुरादाबाद, बरेली जाने भारी वाहन सोना पेट्रोल पंप से होकर गुलावठी, जिला बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।
  4. अलीगढ़, बुलंदशहर की ओर से आने वाले  मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार और देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन सोना पेट्रोल पंप से ततारपुर चौराहा, टियाला अंडर पास होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
  5. मेरठ से बुलंदशहर, अलीगढ़ की ओर जाने वाले मेरठ से आकर टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पंप से गुलावठी की ओर अपने गंतव्य को जाएंगे।
  6. दिल्ली की तरफ से शाहजहांपुर, बरेली, लखनऊ को जाने वाली लंबे रूट की बसें, मिनी ट्रक स्याना से डायवर्ट कराकर जनपद बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर भेजे जाएंगे।

इनका भी डायवर्जन 
 
  1. दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले दिल्ली से वाया डासना ईस्टर्न पेरीफेरल रोड सिकंदराबाद (बुलंदशहर), बुलंदशहर- नरौरा डिबाई-बबराला-बहजोई-चंदौसी होते हुए जाएगा।
  2. मुरादाबाद से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले (क) मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर, नगीना, बिजनौर, मीरापुर, बैराज, मवाना, मेरठ से गाजियाबाद होते हुए जाएगा। (ख) मुरादाबाद और अमरोहा से वाया जोया, नोगांवा सादत, नूरपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर, बैराज, मवाना, मेरठ से गाजियाबाद होते हुए भेजा जाएगा।
  3. मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले मेरठ वाया मवाना रोड, मीरापुर, बैराज, बिजनौर, नगीना, धामपुर, कांठ, छजलैट होते हुए भेजा जाएगा।
  4. गजरौला से दिल्ली और गाजियाबाद की ओर जाने वाले गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर, बैराज, मवाना, मेरठ से गाजियाबाद होते हुए जाएगा।
  5. मेरठ से बुलंदशहर, संभल व रामपुर की ओर जाने वाले किठौर (मेरठ) वाया मुदाफरा, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना पट्रोल पंप चौराहा, गुलावठी, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी के रास्ते जाएगा।

अन्य खबरें