हापुड़ GST विभाग का छापा : बायो फ्यूल व्यापारी के प्रतिष्ठान हुई छापेमारी, लाखों के टैक्स चोरी की आशंका

हापुड़ | 4 दिन पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ GST विभाग का छापा



Hapur News : शहर के मोहल्ला न्यू शिवपुरी में बायो फ्यूल व्यापारी के प्रतिष्ठान पर GST विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (SIB) की 6 सदस्यीय टीम ने छापामार कार्रवाई की है। प्राथमिक जांच में करीब 20 लाख रुपये की टैक्स चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है और टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी है ।

क्या है पूरा मामला
बता दें गाजियाबाद SIB टीम के डिप्टी कमिश्नर बीके दीपांकर ने बताया हापुड़ के मोहल्ला नई शिवपुरी में रेवती एंटरप्राइजेज के नाम से घर के पते पर एक फर्म रजिस्टर्ड है, बावजूद इसके मोहल्ला किशनगंज में भी फर्म संचालित की जा रही है। फर्म के जरिए बायो ईंधन की खरीद-फरोख्त की जा रही है। फर्म गुजरात में भी पंजीकृत है। वहां भी फर्म के द्वारा बायो ईंधन का व्यापार किया जाता है। मामले में ईंधन व्यापारी द्वारा टैक्स चोरी की शिकायत की गई थी। जिसके बाद फर्म पर नजर रखी जा रही थी। 

जांच जारी
लखनऊ मुख्यालय के आदेश पर टीम ने छापामार कार्रवाई की है। जांच के दौरान माल की खरीद-फरोख्त और बिलों में हेराफेरी कर टैक्स की चोरी हो रही थी, गलत ढंग से आइटीसी भरकर जीएसटी की चोरी करने की भी आशंका है और अभी जांच जारी है। जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

अन्य खबरें