In Hapur A Farmer Was Attacked By His Brother And Nephews After His Death He Was Accused Of Murder The Family Members Created A Ruckus At The Police Station
हापुड़ से बड़ी खबर : किसान पर भाई और भतीजो ने किया था हमला, मौत के बाद हत्या का आरोप लगा परिजनों ने थाने पर किया हंगामा
Tricity Today | किसान की मौत के बाद हत्या का आरोप लगा परिजनों ने थाने पर किया हंगामा
HapurNews : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर में खेत पर गए एक किसान पर उनके भाई और भतीजों ने लाठी-डंडो और तमंचे से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था, जिनका अस्पताल में उपचार कराया गया था। जहां रविवार को किसान की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगा शव को लेकर थाने पहुंच हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घेराव करते हुए हंगामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया।
क्याहैपूरामामला
दरअसल, मीनू ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसके पिता राजकुमार शनिवार को खेत पर काम कर रहे थे, इस दौरान उनका भाई अशोक, बेटा अरविंद, रवि और अमित उर्फ अंजे के साथ खेत पर पहुंच गए। जहां उन्होंने अभद्रता करते हुए राजकुमार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर पिता पर लाठी-डंडों और तमंचे से हमला कर दिया, सूचना पर पीड़ित के परिजन भी वहां पहुंच गए। इस दौरान वह खुद भी दौड़ती हुई खेत पर पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता कर दी। पिता को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया था और बेटी की शिकायत पर पुलिस ने मामले में चोरों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
रविवारकोहुईमौत
लेकिन रविवार की रात को राजकुमार सीने में अचानक दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेजाया गया, मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजन बाबूगढ़ थाने पहुंचे, परिजनों का आरोप है राजकुमार हृदय रोगी थे। पिटाई के दौरान उनके सीने पर घूंसे मारे गए, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया।सूचना मिलने के बाद डीएसपी जितेंद्र शर्मा, हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक आशीष पुंडीर भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया।
क्याबोलीपुलिस
सदर डीएसपी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले में शनिवार मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मगर आज राजकुमार मौत हो गई है और परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, ऐसे में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।