Google image | हापुड़ में विधवा महिला के साथ धोखाधड़ी :
HapurNews : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र की रहने वाली एक विधवा महिला और उसके परिवार के साथ धोखाधड़ी कर कुछ लोगों ने 1 लाख 65 हजार रुपये हड़प लिए। वहीं आरोपियों ने 40 हजार रुपये की फर्जी FDR भी बनाकर दे दी। पीड़ित को जब मामले की जानकारी हुई तो पुलिस को तहरीर के देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दंपती समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्याहैपूरामामला
दरअसल, गांव लुखराड़ा की रहने वाली विधवा महिला गोरी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अनपढ़ है और उनके पति की मौत हो चुकी है। काकौड़ी गांव स्थित एक बैंक की शाखा में उसका, उसकी बेटे की बहु पूजा, अंजना और बेटे डब्बू का खाता है। बैंक की शाखा से काकौड़ी गांव के मनीष पाल ने बिजनेस कॉरसपोन्डेंट (BC) लिया हुआ है। जिसका काम दूरदराज के खाताधारकों का रुपया बैंक में जमा करने का है। पीड़ित ने बताया उसकी दोनों दोनों बहु और बेटे से रुपये लेकर मनीष पाल बैंक खातों में जमा करता था। रुपये जमा करने के बाद मनीष मुहर लगी रसीद देता था।
ऐसेहुआखुलासा
मनीष की गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी चंचल भी यही काम करती थी। 12 मार्च 2023 को मनीष ने बैंक की शाखा के नाम से 40 हजार रुपये की फर्जी FDR बनाकर पीड़ित को दे दी, जिसे उसने अपने घर पर लाकर रख लिया। कुछ दिन पहले पता चला कि आरोपी ने अपनी पत्नी चंचल और जीजा गांव हसनपुर के हरीश पाल के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए उनके द्वारा बैंक में जमा करने के लिए दिए गए 1.65 लाख रुपये हड़प लिए हैं। जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्याबोलीपुलिस
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर 3 नामजद लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है, जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।