HapurNews : एसओजी की टीम और नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चितौली मोड़ से फर्जी शैक्षिक संस्थानों की कूटरचित मार्कशीट, डिप्लोमा, टीसी शैक्षिक दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 3 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। इनके कब्जे से दस्तावेज, लेपटाप, मोबाइल सहित बाइक बरामद हुई है
क्याहैपूरामामला
जिले के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह और एसओजी प्रभारी नसीम खान संयुक्त टीम को गोपनीय सूचना के बाद बुलंदशहर रोड के चितौली मोड़ के पास चेकिंग करते हुए घेराबंदी कर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी में आरोपियों के पास विभिन्न संस्थानों के नाम से बनाए गए फर्जी शैक्षिक दस्तावेज और अन्य सामान बरामद किए। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह विभिन्न संस्थानों के असली शैक्षिक दस्तावेजों को स्कैन कर लेपटाप में सेव कर लेते थे। जिसके बाद कोरल ड्रा सॉफ्टवेयर और स्कैनर की मदद से फर्जी शैक्षिक दस्तावेज, डिप्लोमा, टीसी और आदि तैयार करते थे
येहुएबरामद
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी थाना बाबूगढ़ के गांव बछलौता का अमित, मनोज कुमार और जिला गाजियाबाद के राजेंद्र नगर का गिरीश है। आरोपित आन डिमांड बीए, बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमसीए समेत विभिन्न प्रकार के कोर्स की फर्जी मार्कशीट व डिप्लोमा तैयार करते थे। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के नाम से बनाई गई 76 फर्जी मार्कशीट, डिप्लोमा और टीसी समेत अन्य शैक्षिक दस्तावेज, एक लेपटाप, दो मोबाइल, एक बाइक बरामद हुई है।