हापुड़ में कल से शुरू होगी कथा : अंर्तराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा रहेंगे मौजूद, आईजी ने किया निरीक्षण

हापुड़ | 22 घंटा पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में कल से शुरू होगी कथा



Hapur News : थाना हाफिजपुर क्षेत्र के बाईपास स्थित जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) द्वारा 5 अक्टूबर से श्री शिव महापुराण कथा की जाएगी। कथा आरंभ होने से पूर्व बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने शहर में कलश यात्रा निकाली है, जिसने हजारों भक्तों ने हिस्सा लिया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर  मेरठ रेंज के आइजी ने कथा स्थल का निरीक्षण किया है।

इतने दिन चलेगी कथा
बता दें श्री चंडी मंदिर से शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा तहसील चौपला, मंशा देवी मंदिर बुलंदशहर रोड होते हुए बाईपास स्थित जेएमएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन पहुंची, जहां विश्राम किया गया। कथा के आयोजकों ने कथा स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कथा में लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं कलश यात्रा में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। श्री शिव महापुराण कथा 5 अक्टूबर से बाईपास स्थित जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) करेंगे। कथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक 9 अक्टूबर तक प्रतिदिन होगी।

अफसर भी कर रहे निरीक्षण
शिव महापुराण कथा में लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान है ऐसे में पुलिस अफसर भी कथा स्थल का निरीक्षण कर रहे है। मेरठ रेंज के आईजी नचिकेता झा ने भी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया है और अधिकारियों को व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए है। इस दौरान उनके साथ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर, डीएसपी जितेंद्र शर्मा, डीएसपी अनीता चौहान सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य खबरें