Hapur News : जनवरी तक धरातल पर उतरेंगे करोड़ों के विकास कार्य, उपाध्यक्ष ने की बैठक

हापुड़ | 11 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के निवेशकर्ताओं और विकासकर्ताओं के साथ बैठक की गई।



Hapur News : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के निवेशकर्ताओं और विकासकर्ताओं के साथ बैठक की गई। इसमें निवेशकर्ताओं की समस्याएं सुनी गईं। उपाध्यक्ष डाक्टर नितिन गौड़ ने बताया कि इस बार जनवरी-2024 में ग्राउंड ब्रेकिंग की जानी है। इससे करोड़ों के विकास कार्य धरातल पर उतरेंगे।

समस्याओं का किया निस्तारण 
उपाध्यक्ष डाक्टर नितिन गौड़ ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 में प्राधिकरण क्षेत्र में कुल 13 निवेशकर्ताओं ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। इनमें से तीन निवेशकर्ताओं द्वारा जनवरी-2024 में ग्राउंड ब्रेकिंग की जानी है। इस दौरान प्राधिकरण से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया गया। बैठक के दौरान वेयर हाउस, ग्रुप हाउसिंग और आवासीय कालोनी से संबंधित प्रस्ताव पर समस्याएं आईं। 

रजत अग्रवाल ने रखीं समस्याएं
रजत अग्रवाल ने महायोजना के कारण आ रही परेशानियां रखीं। उपाध्यक्ष ने विचार-विमर्श कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। बैठक में सचिव प्रदीप कुमार, जेई अंगद सिंह, मनोज आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें