हापुड़ में गौकशों से पुलिस की मुठभेड़ : गोली लगने से एक बदमाश घायल, 20 दिन पहले की थी 3 घटनाएं

हापुड़ | 3 दिन पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में गौकशों से पुलिस की मुठभेड़



Hapur News : चेकिंग के दौरान थाना सिंभावली पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जहां पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक गौकश घायल हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर दो साथ फरार हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला
सिंभावली सर्किल के डीएसपी वरुण मिश्रा ने बताया सिंभावली पुलिस गांव सिंभावली के पास संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक बाइक सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये हुआ बरामद
डीएसपी ने बताया पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम ओखला दिल्ली का रहने वाला नईम बताया है और घायल बदमाश शातिर किस्म का गौकश है। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब बीस दिन पहले सिंभावली थाना क्षेत्र में गौकशी की 3 वारदातों को अंजाम दिया था। घायल के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। इसके कब्जे से गुड़गांव से चोरी की गई बाइक, गौकशी के उपकरण, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

अन्य खबरें