हापुड़ के किसानों के लिए अच्छी खबर : 10 दुकानों पर मिलेगी कृषि संबंधी सभी दवाइयां, बीज और खाद का भी कर सकेंगे मोलभाव

हापुड़ | 4 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | उप कृषि निदेशक डॉक्टर वीबी द्विवेदी



Hapur News : कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना (एग्रीजंक्शन) के तहत जिले में दस दुकानों को शुरू किया जाएगा। इन दुकानों पर कृषि संबंधी सभी दवाइयां, बीज और खाद मिलेंगे। इन दुकानों को संचालन करने के लिए पात्र लोगों को ऋण और लाइसेंस प्रक्रिया पर कई तरह के लाभ दिए गए हैं। इसके लिए विभाग द्वारा आवेदन मांगे गए।

वन स्टाप शॉप के माध्यम से कराई जाएंगी उपलब्ध
उप कृषि निदेशक डॉक्टर वीबी द्विवेदी ने बताया कि प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना (एग्रीजंक्शन) वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्य योजना का क्रियांवयन किया जाना है। इसके तहत जिले में दस एग्रीजंक्शन कृषि केंद्र (एग्रीजंक्शन) के बैनर तले समस्त सुविधाएं वन स्टाप शॉप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके तहत कृषि स्नातक, कृषि व्यवसाय प्रबंधन स्नातक, स्नातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों, उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशुचिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इसी तरह की गतिविधिया जो किसी राज्य, केंद्रीय विश्वविद्यालय या अन्य विश्वविद्यालयों से डिग्रीधारी है, जो आइसीएआर, यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त हो वह पात्र होंगे। 

इंटर योग्य प्रार्थी पर किया जाएगा विचार
इसके अतिरिक्त उपरोक्त के उपलब्ध नहीं होने पर अनुभव प्राप्त कृषि डिप्लोमाधारी, कृषि विषय में इंटर योग्य प्रार्थी पर विचार किया जाएगा। आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक न हो। अनुसूचित जाति, जनजाति महिलाओं को पांच वर्ष की छूट अधिकतम जिनकी जन्मतिथि पहले है, उन्हें वरीयता दी जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा कृषि व्यवसाय में लाइसेंस प्राप्त करने, बैंकों से ऋण प्राप्त करने में सहायता आदि दी जाएगी तो वहीं इसके लिए 15 जुलाई शाम 5 बजे तक उप कृषि निदेशक कार्यालय में दस्तावेज जमा करने होंगे।

अन्य खबरें