COVID-19 BREAKING : गौतमबुद्ध नगर में आज कोविड के 103 नए मामले सामने आए, जिले में कुल मामले 23,540 हो गए हैं

नोएडा | 3 साल पहले | Testing

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



जनपद गौतमबुद्ध नगर में आज कोविड-19 के 103 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार की सुबह तक 23,540 हो गए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि यहां कोविड-19 के 103 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में जिले के अस्पतालों से 130 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दी गई है।

उन्होंने बताया कि यहां विभिन्न अस्पतालों में अभी 990 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि यहां वायरस के अभी तक कुल 23,540 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 22,466 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से जनपद में अभी 84 लोगों की मौत हुई है। नोएडा में दो जनवरी 2021 तक धारा 144 लागू की है। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले में छह दिसंबर से दो जनवरी 2021 तक धारा 144 लागू कर दी गई है।

देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम

दूसरी ओऱ देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 96.77 लाख के पार चले गए हैं, लेकिन 91.39 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में अब चार लाख से कम लोगों का ही कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। तेलंगाना में कोविड-19 के 517 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 2.74 लाख हो गई। वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,474 हो गई। झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सात लोगों की मौत हो गई। जिसके साथ राज्य में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 986 हो गयी है।

रद्द उड़ानों के यात्रियों को 31 जनवरी तक टिकट का पैसा लौटाएगी इंडिगो

इंडिगो ने अपनी रद्द उड़ानों के सभी यात्रियों को टिकट का पैसा 31 जनवरी, 2021 तक लौटाने की घोषणा की है। उड़ानें कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण रद्द की गई हैं। अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 4758 हो गयी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 521 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,32,922 हो गई।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के वकील रूडी गिलियानी कोरोना वायरस से संक्रमित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि उनके वकील रूडी गिलियानी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अमेरिका में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ट्रंप के कई करीबी शीर्ष अधिकारी भी संक्रमित हो चुके हैं। वहीँ, चीन में प्रांतीय सरकारों ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रायोगिक एवं स्वदेशी टीकों के 'ऑर्डर देने शुरू कर दिए हैं, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने अभी तक यह नहीं बताया है कि ये टीके कितने कारगर हैं या इन्हें देश के 14 अरब लोगों तक कैसे पहुंचाया जाएगा।

अन्य खबरें