Google Image |
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। जनपद गौतम बुद्ध नगर के कुल 35 सेंटरों पर इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ। जिसमें 14315 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ नीरज कुमार पांडे ने बताया कि रविवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के स्कूलों में यूपीएससी की परीक्षा का आयोजन किया गया। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई, जो 11:30 बजे तक चली। जिसमें 16298 ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा के दौरान 7194 विद्यार्थी उपस्थित रहे। जबकि 9104 अनुपस्थित रहे।
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से चार बजे तक आयोजित की गई। जिसमें 16298 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। 7121 उपस्थित रहे और 9177 अनुपस्थित। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।