Google Image | Breaking News
शहर के सेक्टर अल्फा-2 में स्थित मानसिक पुनर्वास केंद्र शांति होम के 19 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी जांच एंटीजन किट से हुई है। इसलिए अब सभी की जांच आरटीपीसीआर से भी कराई जाएगी। मानसकि केंद्र के मरीजों को इसी अस्पताल में ही आइसोलेशन पर रखा गया है। संक्रमित पाए गए सभी मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-2 के जी ब्लॉक में शांति होम के नाम से मानसिक पुनर्वास केंद्र है। यहां 39 मरीज भर्ती हैं। शांति होम के चिकित्सक डॉ. सुमित ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से कोरोना जांच शिविर लगाने का आग्रह किया गया था। बुधवार सुबह दस बजे यहां शिविर लगाया गया। शिविर में 39 मरीज और 26 कर्मचारी समेत 65 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई है। इसमें 19 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
तहसीलदार आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी को शांति होम में आइसोलेट किया जाएगा। प्रथम तल को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों को खाने के साथ विटामिन-सी, बी काम्लेक्स और जिंक आदि की दवाइयां दी जाएंगी। दवा व खाना कर्मचारी पीपीई किट पहनकर देंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले नोएडा फेज टू में किशोर सुधार गृह में भी कई लड़के कोरोना पॉजिटिव मिले थे। गौतमबुद्ध नगर जिला जेल में भी कोरोना वायरस से संक्रमित बंदी मिल चुके हैं।