Greater Noida: जीबीयू को केंद्र सरकार ने दिए 20 करोड़ रुपये, जानिए क्या होगा

Google Image | गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय



गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास रूम, कंप्यूटर सेंटर आदि की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत 20 करोड़ रुपये जीबीयू को दिए हैं। इसकी पहली किस्त मिल चुकी है। इससे विश्वविद्यालय की सुविधाओं को और इजाफा होगा।'

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत गौतम बद्ध विश्वविद्यालय को चुना है। इस योजना के तहत 20 करोड़ रुपये दो किस्तों में मिलेंगे। इस रकम में से 60 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत पैसा राज्य सरकार देगी। केंद्र सरकार ने 6 करोड़ रुपये की पहली किस्त दे दी है। जबकि राज्य सरकार की पहली किस्त (4 करोड़ रुपये) पहले ही आ चुकी है। यह पैसा आधारभूत सुविधाओं को और दुरुस्त करने के लिए दिया जाता है। इस योजना के तहत कंप्यूटर सेंटर, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास रूम, छात्रों के लिए कमरे, हॉस्टल, खेल सुविधाएं आदि बढ़ाई जाएंगी।

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एसएन तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस रकम में से दस करोड़ रुपये विश्वविद्यालय को आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाने में खर्च करेगा। शेष राशि को विश्वविद्यालय अधूरे प्रोजेक्ट पर खर्च किया जायेगा। ऐसे प्रोजेक्ट की पहचान की जा रही है। इस पर जल्द ही विश्वविद्यालय प्रबंधन से मंजूरी ली जायेगी।

अन्य खबरें