Google Image | Galgotias University
गलगोटियाज विश्वविद्यालय ने अपने सत्र 2020-21 के प्लेसमैंट की शुरूआत करते हुए छात्रों को राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में ड्रीम पैकेज पर अवसर दिलाना प्रारंभ कर दिया हैं। इस साल कम्पनियां शासन से जारी निर्देशों के कारण ऑनलाइन प्लेसमैंट प्रक्रिया कर रही हैं। इस प्रक्रिया में चयनित छात्र-छात्राओं को मॉस हायरिग की कम्पनियों से पहले ही ड्रीम पैकेज प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
यह प्रक्रिया में 2 छात्रा अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी “बोटमोक” में 9 लाख के पैकेज पर और एक छात्रा “अमेरिकन एक्सप्रेस” 70 हजार के स्टायपेंड पर चयनित हो चुकी है। इसके अलावा “इन्फोसिस” के हैक विद इन्फी प्रतियोगिता से ग्यारह छात्र-छात्रांए 4 लाख के पैकेज पर, तीन छात्र पांच लाख के पैकेज पर और एक छात्र आठ लाख के पैकेज पर चयनित हो गये हैं।
विश्वविद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने सभी छात्रों को शुभकामनांए देते हुए यह भी बताया है कि अक्टूबर में मॉस हायरिग कम्पनियां भी प्लेसमैंट प्रक्रिया पूरी कर लेगी। अब गलगोटियाज विश्वविद्यालय को इसमें और अच्छे परिणाम आने का अनुमान है।