नोएडा कोविड अस्पताल से 24 स्वास्थ्यकर्मी कार्यमुक्त किए गए

नोएडा | 4 साल पहले | Anika Gupta

Tricity Today | नोएडा कोविड अस्पताल



मेडिकल ऑफिसर समेत 24 पैरामेडिकल स्टाफ को सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल से कार्यमुक्त कर दिया गया है। चिकित्सकों का अभाव देखते हुए इनकी ड्यूटी जिला अस्पताल में लगाई गई है। 

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ वीबी ढाका ने दो दिन पहले ही सीएमओ को पत्र लिखकर मेडिकल ऑफिसर की कमी बताई थी। जिला अस्पताल के सभी मेडिकल ऑफिसर की कोविड में ड्यूटी होने के कारण ओपीडी के चिकित्सकों को ही इमरजेंसी में मरीज देखने पड़ रहे थे। जिसके बाद सीएमओ ने सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नॉन कोविड प्रशिक्षित डॉक्टरों को वहां से हटाने के लिए आदेश दिए। 

रविवार को कोविड अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ रेनू अग्रवाल ने पांच मेडिकल ऑफिसर, 13 स्टाफ नर्स, दो सफाई कर्मचारी और तीन वार्ड ब्वॉय को कोविड अस्पताल से कार्यमुक्त कर दिया। डॉ रेनू अग्रवाल का कहना है कि सीएमओ ने नॉन कोविड प्रशिक्षित डॉक्टरों की मांग की थी।

अन्य खबरें