Breaking: ग्रेटर नोएडा के नवादा गांव से 3 लोग क्वारंटाइन सेंटर भेजे गए

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा के नवादा गांव से 3 लोग क्वारंटाइन सेंटर भेजे गए



ग्रेटर नोएडा में दनकौर क्षेत्र के नवादा गांव से रविवार को कोरना के तीन संदिग्ध मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है। तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। इससे गांव के लोगों में असमंजस है।

दनकौर पुलिस ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में एक 50 वर्षीय महिला और उसके दो पुत्रों को कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमित मानते हुए क्वारंटाइन सेंटर भेजा है। परिवार के तीनों सदस्य गत दिनों  ऐच्छर गांव में अपनी रिश्तेदारी के अन्य सदस्यों से मिले थे। उस परिवार का एक सदस्य कोरोना पोजेटिव पाया गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नवादा गांव पहुंचकर महिला और उसके दो बेटों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा है।

गलगोटिया यूनिवर्सिटी के कोरंटीएन सेंटर से 33 लोग घर भेजे गए
गलगोटिया यूनिवर्सिटी के क्वारंटाइन सेंटर से 33 मरीज घर भेजे गए हैं। इनमें एक पॉजिटिव मरीज मिला है। उसे शारदा अस्पताल में भेजा गया है। सेंटर की चिकित्सा प्रभारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि रविवार को 33 मरीजों की छुट्टी करके उन्हें घर भेज दिया गया। इस सेंटर में अब कुल 204 लोग हैं। अभी तक इस सेंटर से कुल 3 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है।

अन्य खबरें