Tricity Today | Sharda University
कोरोना संक्रमण में फंसे अपने देश के बच्चों को निकालने के लिए अफगानिस्तान सरकार जुटी हुई है। ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले 42 छात्रों को भेजने का शेडयूल तैयार हो गया है। शनिवार को 4 बच्चे जाएंगे। एयरपोर्ट तक छोड़ने के लिए विश्वविद्यालय ने इंतजाम कर लिए हैं। इसके बाद 28 अप्रैल को बाकी छात्र जाएंगे।
कोरोना संक्रमण में फंसे अपने बच्चों को निकालने के लिए सभी देश जुटे हुए हैं। सरकारें प्रयास करके अपने देशों के बच्चों को बुला रही हैं। इसके लिए विशेष विमान का इंतजाम किया जा रहा है। विश्विवद्यालय के अंतरराष्ट्रीय विभाग के निदेशक अशोक दरियानी ने बताया कि अफगानिस्तान के 42 बच्चों को भेजने की तैयारी पूरी हो गई है।
अफगानिस्तान सरकार ने इसके लिए इंतजाम किए हैं। ये सभी छात्र प्रबंधन, इंजीनियरिंग और मॉस काम विभाग के हैं। शनिवार को 4 छात्र अफगानिस्तान जाएंगे। इनको एयरपोर्ट भेजने के लिए इंतजाम कर दिए गए हैं। दरियानी ने बताया कि 28 अप्रैल को 17, 30 अप्रैल को 17 और पहली मई को चार छात्रों को रवाना किया जाएगा।
कोरोना संक्रमण के चलते कक्षाएं बंद हैं। परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। ऐसे बच्चों ने घर जाना ही बेहतर समझा है। विश्वविद्यालय के ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. अजित कुमार ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एक कार में दो बच्चों को भेजा जाएगा। एयरपोर्ट में इनकी स्क्रीनिंग होगी। सामान्य पाए जाने पर घर पर 14 दिन तक क्वारंटाइन रहने की सलाह दी जाएगी। अगर कोई लक्षण मिलते हैं तो अफगानिस्तान सरकार अपने कैंप में रखेगी। इससे पहले भूटान के 41 छात्रों को उनके वतन भेजा गया था।